Courtesy of ECB Twitter Account

स्पोेर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम फरवरी 2021 से मार्च 2021 तक भारत दौरे पर रहेगी।   BCCI और ECB ने दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी। शेड्यूल के अनुसार पहले 2 टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। वहीं पिंक बॉल टेस्ट समेत अंतिम दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में खेले जाएंगे, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी।

कोरोना महामारी के कारण कोई टीम 10 महीने बाद भारत दौरे पर आ रही है। इससे पहले मार्च में साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था। ।

3 स्टेडियमों में खेले जाएंगे मैच

कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर BCCI ने इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच होने वाले मुकाबलों के लिए सिर्फ तीन स्टेडियमों का चयन किया है। दोनों टीमों के बीच पहले 2 टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे, जबकि बाकी 2 टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी तथा अंतिम मैच  28 मार्च को खेला जाएगा।

BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड सीरीज के दौरान दोनों टीमों की सुरक्षा और सेहत का पूरा ध्यान रखेगा। उन्होंने बताया कि BCCI और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर बनी सहमति का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here