फाइल फोटो

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों में मामूली गिरावट आई है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 31,521 मामले सामने आए, लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने के कारण इसके सक्रिय मामलों में गिरावट आई। देश में कोविड-19 के समक्रिय मामले पौने चार लाख से नीचे आ गए हैं।

देश में मंगलवार को कोरोना के नये मामलों की संख्या 26,567 रही था, लेकिन बुधवार को बढ़कर यह 32,080 हो गऊ थी।  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 31,521 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 97.67 लाख हो गई है। वहीं इस दौरान 37,725 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की आंकड़ा बढ़कर 92.53 लाख हो गया है।

वहीं सक्रिय मामलों में 6616 की कमी आने से यह 3.72 लाख रह गए हैं। इसी अवधि में 412 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,41,772 हो गई है। देश में कोरोना मामलों की रिकवरी रेट बढ़कर 94.74 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 3.81 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here