Subscribe for notification
व्यापार

कोरोना वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद के बीच झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लांधी 46 हजार की सीमा, निफ्टी 13.5 हजार के पार

बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः कोरोना वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने की संभवनाओं के बीच लोगों को इस महामारी से निजात मिलने की उम्मीद जागी है। इसका असर बुधवार को शेयर बाजार में भी देखने को मिला। ज्यादातर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्म संकेत के निवेशकों का उत्साह बना रहा और शेयर बाजार जमकर झूमा। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया।

बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  ने आज एक फीसदी से अधिक की छलांग लगाई और पहली बार 46 हजार अंक को पार कर 46,103.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक फीसदी की तेज बढ़त दर्ज की गई और यह भी पहली बार 13,500 अंक को लांघते हुए 13,529.10 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत से ही रौनक रही। बाजार बाजार के जानकारों के अनुसार शेयार बाजार में तेजी मंगलवार को हुई केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पीसी की वजह से रही। इस पीसी में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अगले एक महीने के अंदर तीन कोरोना वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने की उम्मीद जताई थी।

सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 45,891.04 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान बिजली और बेसिक मैटेरियल्स समूह में हुई बिकवाली से सेंसेक्स एक समय 45,792.01 अंक के दिवस के निचले स्तर तक पहुंच गया। बाद में बैंकिंग, ऊर्जा, रिएल्टी और वित्त समूहों में हुई भारी लिवाली के दम पर यह 46,164.10 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। आखिर में यह गत दिवस की तुलना में 494.95 अंक की तेज बढ़त के साथ 46,103.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी भी तेजी के साथ 13,458.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,548.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,449.60 अंक के दिवस के निचले स्तर पहुंचा। आखिर में यह गत दिवस की तुलना में 1.02 प्रतिशत यानी 136.15 अंक की तेजी में 13,529.10 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आज कुल 3,147 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,768 में तेजी और 1,202 में गिरावट रही जबकि 177 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर रहे। बीएसई के 20 समूहों में से दो समूह के सूचकांक गिरावट में और 18 के सूचकांक तेजी में रहे। बिजली में 0.25 प्रतिशत तथा बेसिक मैटेरियल्स में 0.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा बैंकिंग समूह के सूचकांक में 1.47 प्रतिशत, ऊर्जा में 1.46 प्रतिशत, रिएल्टी में 1.39 प्रतिशत, वित्त में 1.04 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.60 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.97 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 0.09 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 0.41 प्रतिशत, आईटी में 1.03 प्रतिशत, दूरसंचार में 0.54 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 0.22 प्रतिशत, ऑटो में 0.03 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 0.46 प्रतिशत, सीडी में 0.21 प्रतिशत, धातु में 0.14 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.92 प्रतिशत, टेक में 0.97 प्रतिशत तथा पीएसयू में 0.55 प्रतिशत की तेजी रही।

वहीं एशियन पेंट्स के शेयरों के भाव आज 3.37 प्रतिशत, कोटक बैंक के 2.67 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के 2.19 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के 2.15 प्रतिशत, इंफोसिस के 1.85 प्रतिशत, रिलायंस के 1.65 प्रतिशत, आईटीसी के 1.43 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलीवर के 1.22 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के 1.11 प्रतिशत, एलएंडटी के 0.85 प्रतिशत, एचसीएल टेक के 0.72 प्रतिशत, पावर ग्रिड के 0.57 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 0.55 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व के 0.52 प्रतिशत, टीसीएस के 0.48 प्रतिशत, ओएनजीसी के 0.44 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया के 0.23 प्रतिशत, सन फार्मा के 0.18 प्रतिशत और एनटीपीसी के 0.05 प्रतिशत बढ़ गये।

इसके अलावा अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों के दाम 1.29 प्रतिशत, टाटा स्टील के 0.79 प्रतिशत, मारुति के 0.70 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के 0.59 प्रतिशत, बजाज ऑटो के 0.43 प्रतिशत, एचडीएफसी के 0.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के 0.19 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.13 प्रतिशत, भारती एयरटेल के 0.09 प्रतिशत तथा टाइटन के 0.07 प्रतिशत लुढ़क गये।

 

admin

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

7 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

8 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

11 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

19 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

19 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago