स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः आज से आठ दिन बाद यानी 17 दिसंबर से भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। ऐसे समय ऑस्ट्रेलियई टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऐडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बताया कि वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में लौटने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोट लग गई थी। वॉर्नर ने उस मैच में 83 रन बनाए थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा था।

उधर, वॉर्नर ने कहा है कि मुझे लगता है कि मैंने कम समय में अच्छा रिकवर किया है। मेरे लिए यही अच्छा होगा कि मैं यहीं सिडनी में रहकर फिटनेस हासिल करने की कोशिश करूं।

उन्होंने कहा कि अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे अपने मन और टीम के साथियों को यह समझाना होगा कि मैं टेस्ट मैच के लिए 100 फीसदी फिट हूं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वॉर्नर की जगह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here