संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि भारत बंद के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को राजनीति दलों द्वारा किसानों के भारत बंद के समर्थन देने के फैसले को पाखंड करार दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा , “ कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार यानी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ही एपीएमसी यानी कृषि उत्पाद बाज़ार समिति को समाप्त करने का क़ानून लेकर आई थी। इन्ही पार्टियों द्वारा शासित कई राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लागू भी किया गया। ये है पाखण्ड का पर्दाफाश ।”

जावड़ेकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा,  “ मैं फिर से कहना चाहता हूँ, किसानों को मिलने वाला एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य था, है और रहेगा। जैसे पिछले 55 सालों से किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता आ रहा है, वैसा ही आगे भी जारी रहेगा। देश के किसानों की समृद्धि ही हमारी सरकार का ध्येय है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here