स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

शिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को सिडनी में खेले तीसरे और टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 12 रन से हरा दिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेजबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड की 80 और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की 54 रन की शानदारी पारी की बदौलन 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम कप्तान विरोट कोहली की 85 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद सात विकेट पर 174 रन ही बना पाई।

इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी तरह टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका, जिस तरह भारत ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। अब दोनों टीमें 17 दिसम्बर से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने सामने होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here