Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
पौैने सात करोड़ से ज्यादा हुई दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या
Subscribe for notification

पौैने सात करोड़ से ज्यादा हुई दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या

विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की सेख्या पौने सात करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं 4.35 करोड़ यानी 64.35 फीसदी लोग अब तक इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक  6,75,59,804 लोग प्रभावित हुअ है तथा 15,43,803 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 1.49 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 57.14 लाख से अधिक लोग इससे निजात पा चुके है और 2,83,658 मरीजों की मौत हुई है। वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 97.03 लाख हो गई है। करीब 91.79 लाख अब तक स्वस्थ हुए है। 385 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,978 हो गया है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 66.23 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि 58.97 लाख से अधिक ठीक हो गए है और 1,77,317 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 24.67 लाख के करीब पहुंच गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 19.39 लाख से अधिक हो गयी है जबिक अब तक 43,122 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 23.49 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और करीब 1.76 लाख लोग स्वस्थ हो गए है और 55,613 मरीजों की मौत हाे चुकी है। यूरोपीय देश इटली ने संक्रमितों के मामले में एक बार फिर ब्रिटेन को पीछे छोड दिया है और यहां करीब 17.43 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 9.33 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य हो गए हैं तथा 60,606 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 17.42 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और  61,531 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.02 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,646 लोगों की मौत हुई है जबकि 1.50 लाख इस वायरस से मुक्त हो गए हैं।

अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.66 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 39,888 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 13.77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37,995 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 12.00 लाख लोग आ चुके हैं तथा 19,139 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 11.82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,10,074 लोगों की मौत हो चुकी है।  

पोलैंड में संक्रमण के 10.67 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 20,181 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 10.51 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 50,594 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.73 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,274 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 8.60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 15,103 लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन में 8.43 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हए जबकि 14,208 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में आठ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 22,249 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

बेल्जियम में कोरोना से 5.92 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,386 लोगाें की मौत हो चुकी है।  इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.81 लाख से ज्यादा हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 17,867 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 5.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,786 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.66 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,460 तक पहुंच गया है। चिली में कोरोना से करीब 5.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,663 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना वायरस से 5.17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 12,447 लोगों की मौत हुई है।

पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या  4.79 लाख से ज्यादा हो गई है और 6,874 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,572 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,487 लोगों की मौत हो चुकी है।

Shobha Ojha

Recent Posts

कार प्रेमियों को लुभाने के लिए इसुजु ने D-MAX Ambulance को भारतीय बाजार में उतारा, 14 बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस

दिल्ली: बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में सुजुकी इंडिया कदम बढ़ाते हुए भारत में इसुजु डी-मैक्स…

2 hours ago

भारत ने कनाडा के पुलिस अधिकारी को भगोड़े आतंकवादियों की सूची में डाला

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। दोनों देशों के बीच जारी…

2 hours ago

‘सिर में गोली, कटी हुईं अंगुलियां’, हमास प्रमुख सिनवार के पोस्टमार्टम की चौंकाने वाली रिपोर्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इजराइल और हमास के बीच पिछले साल से युद्ध चल रहा। हमास ने सात अक्टूबर…

5 hours ago

गेहूं पर MSP 150 रुपये बढ़ी, दाम 2,425 रुपये क्विंटल, सरसों-तिलहन में 300 रुपये का इजाफा, चना, मसूर, जौ और कुसुम में भी हुई बढ़ोतरी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बुधवार…

3 days ago

दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई का तोहफा, सरकार ने की डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र सरकार ने बुधवार को एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को दीपावली से…

3 days ago

उमर अब्दुल्ला बने केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री, जानिए अब्दुल्ला परिवार की पूरी कहानी

श्रीनगरः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में निर्वाचित नई सरकार का गठन हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर…

3 days ago