कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही हैं. भारत में भी ये बीमारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है. देश में अब तक कोरोना के 97 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक कोरोना से 1.40 लाख से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 14.8 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी हैं. वहीं इस समय 3.83 लाख सक्रिय मामले हैं.
आपको बता दें कि देश में कोरोना से अब तक 9178946 मरीज ठीक हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26567 नए मामले सामने आए और 39045 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में प्रति दस लाख की आबादी में कोरोना के मामलों की संख्या 97.03 है और इसी तरह कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 102 प्रति दस लाख है. देश में प्रति दस लाख की आबादी में किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या 107 836 है.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में कोरोना पाजिटविटी दर कुल मिलाकर 6.5 प्रतिशत है और पिछले हफ्ते यह दर 3.2 प्रतिशत रही थी. देश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर कुल मिलाकर 1.45 प्रतिशत दर्ज की गई है और पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 1.3 प्रतिशत दर्ज किया गया था. देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई और अब यह आंकडा प्रतिदिन 400 से नीचे आ गया है.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में कोरोना से होने वाली 87 प्रतिशत मौतें 45 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग में हुई है और 50 प्रतिशत मौतें 60 वर्ष और अधिक आयु के लोगों में दर्ज की गई है.
देश में इस समय कुल मिलाकर नौ कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है जिनमें से तीन पूर्व क्लीनिकल चरण में हैं और छह क्लीनिकल चरण में हैं तथा इनमें से कुछ को अगले महीनों में लाइसेंस मिल सकता है. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के दो से तीन डोज की आवश्यकता है और इसे लगाने के बाद भी सावधानी बरती जानी जरूरी है.
आपको बता दें कि वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 6.7 करोड़ से ज़्यादा हो चुके हैं और 15.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 14,949,299 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 283,703 हो चुकी है.
भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 6,623,911 मामले मिले हैं और 177,317 लोग दम तोड़ चुके हैं.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…