संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि से संबंधि तीन नए कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका समर्थन विपक्षी दलों सहित कई क्षेत्रीय संगठनों ने किया है। किसान इन कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम प्रमुख एमके स्टालिन तथा गुपकर घोषणापत्र गठबंधन अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये ‘भारत बंद’ का समर्थन करने की घोषणा की और केंद्र पर प्रदर्शनकारियों की वैध मांगों को मानने के लिये दबाव बनाया।
आपको बता दें कि सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच इस मुद्दे पर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। अब सरकार तथा किसानों के बीच नौ दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी। किसान नेता बलदेव सिंह यादव ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ पंजाब के किसानों का नहीं है, बल्कि पूरे देश का है। हम अपने आंदोलन को मजबूत करने जा रहे हैं और यह पहले ही पूरे देश में फैल चुका है। उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हमारे साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रही थी, इसलिए हमने भारत बंद का आह्वान किया।
इन पार्टियों ने किया है भारत बंद का समर्थन करने की घोषणा
यहां दिखेगा भारत बंद का असर
किसानों के भारत बंद का असर जरूरी सेवाओं को छोड़कर शायद हर जगह देखने को मिल सकता है। किसान संगठनों ने दिल्ली की सीमाओं पर कब्जा कर लिया है। किसान आठ दिसंबर को देशभर में चक्का जाम करने की तैयारी में है। रेल सेवाओं को भी प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। कृषि आधारित इलाकों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। बाजार से लेकर सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ने की पूरी संभावना है। सड़कें जाम होने से सप्लाई चेन्स और ट्रांसपोर्ट सर्विसिज की कमर टूट सकती है। यदि राजनीतिक दल भी भारत बंद के समर्थन में उतरते हैं तो फिर उसके असर का दायरा और बढ़ सकता है। इमर्जेंसी और जरूरी सेवाओं को बंद से दूर रखने की बात किसान संगठन कहे चुके हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…