बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बाइक प्रेमियों के KTM 125 Duke जल्द ही अपग्रेड वर्जन में मिलने वाली है। जी हां KTM 125 Duke का नया फेमिली डिजाइन 2021 में लॉन्च के लिए तैयार है। इस बाइक को हाल ही में एक डीलरशिप में देखा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी KTM 125 Duke के अपग्रेड वर्जन को 2021 की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में उतार देगी। कंपनी ने सबसे बहले 125 Duke स्पोर्ट्स को 2012 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से कई बदलाव हुए हैं।

2021 KTM 125 Duke की बुकिंग सेलेक्टेड डीलरशिप्स की ओर से शुरू कर दी गई है। उपभोक्ता 5000 रुपये की टोकन राशि जमा कराकर अपनी बाइक बुक कर सकते हैं। लुक के हिसाब से 2021 KTM 125 Duke दिखने में 200 Duke जैसी ही दिखती है,  जिसे कंपनी नए स्टाइल के साथ इसी साल लेकर आई थी। इस बाइक में नए हेडलैंप डिजाइन के साथ अलईडी (LED) डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रीडिजाइन्ड फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और नए टेल पैनल्स दिया गया है।

फ्यूल टैंक कैपेसिटी में इजाफा
कंपनी ने 2021 KTM 125 Duke के फ्यूल टैंक कैपेसिटी को बढ़कर 13.4 लीटर तक दिया है। मौजूदा मॉडल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर थी। यह मोटरसाइकल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी। इसमें अलॉय वील्स, हैंडलबार और सस्पेंशन सेटअप पुराने मॉडल्स जैसे ही दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत ?
इस बाइक में पावरट्रेन इसी वर्ष के अपग्रेडेड BS6 कंप्लायंस मॉडल जैसा ही होगा। इसमें 124cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन की मदद से 14.3bhp पावर और 12Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स इसमें मिलेगा। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड्स के हिसाब से मिलेगा, यानी कि मौजूदा मॉडल की तरह ही इसके फ्रंट और रियर दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here