संवाददाता

प्रखर प्रहरी

मुंबईः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार की  टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है, तो एनसीपी ने सफाई देते हुए कहा कि पवार की टिप्पणी पितातुल्य नेता की राहुल गांधी को सलाह थी।

महाराष्ट्र कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष एवं उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री योशोमपति ठाकुर ने शनिवार को शरद पवार की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कह था कि यदि महा विकास अघाड़ी के दल महाराष्ट्र सरकार को स्थिर रखना चाहते हैं, तो उन्हें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर कोई भी गलत टिप्पणी करना बंद करना होगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एमपीसीसी की कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मुझे महा विकास अघाड़ी में शामिल सहयोगियों से अपील करनी चाहिए कि यदि आप महाराष्ट्र में स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस पर टिप्पणी करना बंद कर दें। हर किसी को गठबंधन के बुनियादी नियमों का पालन करना चाहिए।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हमारा नेतृत्व बहुत मजबूत और स्थिर है। महा विकास अघाड़ी का गठन लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारी मजबूत धारणा का परिणाम है।”

आपको बता दें कि एक अखबार को दिए साक्षत्कार में शरद पवार के कहा था कि राहुल गांधी के अंदर राजनीतिक स्थिरता की कमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here