दिल्ली डेस्क 

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाये जा रहे नए संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 दिसम्बर को दोपहर में एक बजे करेंगे।
इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को दी।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि  लगभग 64 हजार 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले नए संसद भवन के निर्माण में 2000 इंजीनियर और कामगार प्रत्यक्ष रूप से और 9000 कामगार परोक्ष रूप से जुड़ेंगे।  उन्होंने बताया कि संसद भवन के निर्माण में 200 से अधिक शिल्पी भी अपने कला कौशल का नमूना पेश करेंगे। नया संसद भवन पुराने संसद भवन से 17000 वर्गफुट अघिक क्षेत्रफल में होगा।

ओम बिरला के अनुसार भविष्य में लोकसभा और राज्य सभा सीटों की संख्या बढ़ाए जाने की संभावनाओं के मद्देनजर लोकसभा में सांसदों के लिए 888 सीटें और राज्य सभा में 326 सीटें होंगी। लोकसभा में कुल सीटों की संख्या 1224 होंगी। साथ ही श्रमशक्ति भवन के पास सांसदों के लिए कार्यालय बनाये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here