संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि से संबंधित नए कानूनों के खिलाफ पिछले आठ दिनों से किसान कर रहे हैं, जिसके कारण दिल्ली के अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात (Delhi Traffic News) काफी प्रभावित हुआ है। कुछ जगहों पर रूट परिवर्तित किया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि चिल्ला बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया गया है जबकि नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक मूवमेंट अभी भी बंद है।
Traffic Alert
Chilla Border one carriageway from Delhi to Noida has been opened for traffic however other carriageway from Noida to Delhi is still closed.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 3, 2020
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली से नोएडा जाने वाले कई मार्गों को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से डीएनडी (DND) पर जाम की स्थिति बन गई है। दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है, इस वजह से डीएनडी पर भारी जाम लगा हुआ है।
थोड़ी सी राहत की बात यह है कि दिल्ली से नोएडा जाने कालिंदी कुंज मार्ग को खोल दिया गया है।
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर (Tikri Border), झाड़ौदा बॉर्डर और झाटीखेड़ा बॉर्डर को भी किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद रखा गया है। हालांकि बादुसराय बॉर्डर को दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खुल दिया गया है।
Traffic Alert
Tikri border, Jharoda Border, Jhatikra Border are closed for any Traffic Movement.
Badusarai Border is open only for two wheeler traffic
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 3, 2020
वहीं किसानों के प्रदर्शन के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) को आज भी दोनों तरफ से बंद रखा गया है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर को भी ऐहतियातन बंद रखा गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पित मार्गों को अपनाने की सलाह दी है।
Traffic Alert
Singhu border is still closed from both sides.
Lampur , Auchandi & other small borders also closed.Please take alternate routes.
Traffic has been diverted from Mukarba Chowk & GTK Road.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 3, 2020