संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि से संबंधित तीन कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का आज आठवां दिन है। प्रदर्शकारी किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अब भी डटे हुए हैं। वहीं इस मुद्दे पर सरकार और किसानों के बीच आज फिर बैठक होगी।
सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलेंगे। इन दोनों के बीच बैठक का फैसला अचानक बुधवार को शाम में हुआ। कैप्टन सिंह ने बताया कि वह शाह के मुलाकात के दौरान कई सुझाव देंगे, ताकि गतिरोध को समाप्त किया जा सके।
आपको बता दें कि इससे पहले एक दिसंबर को सरकार ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों से अलग-अलग बात की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई थी। उधर किसान नेता आरोप लगा रहे हैं कि सरकार समाधान की जगह साजिश रच रही है। वह किसानों से अलग-अलग बैठक कर उन्हें बांटना चाहती है। किसानों ने फैसला लिया कि अब सरकार से अलग-अलग नहीं, एक साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शुरू होने के बाद दूसरी बार किसानों तथा सरकार के बीच आज बातचीत होगी। इस तरह से नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन शुरू होने के बाद यह चौथी बैठक होगी, जब किसान नेता तथा सरकार के बीच बातचीत होगी। इस बैठक को लेकर किसानों तथा सरकार के प्रतिनिधन बुधवार को दिनभर रणनीति बनाते रहे। इसको लेकर किसानों ने पांच बार और सरकार ने दो बैठकें कीं। किसानों ने इन कानूनों को खिलाफ अपनी आपत्तियों को लेकर 10 पृष्ठ का एक दस्तावेज तैयार किया है।
किसान सरकार से करेंगे ये मांग…
उधर, उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बुधवार को कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के किसान संगठनों से बैठक की। वहीं क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा है कि सरकार कानूनों को खत्म करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए।, नहीं तो पांच दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे।
प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…
दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…