दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है औरदेश में इससे निजात पाने वालों की दर अब  94 प्रतिशत से अधिक हो गई है।  वहीं सक्रिय मामलों की दर गिरकर साढ़े चार प्रतिशत पर आ गई है।

भारत में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नये मामले 40 हजार से नीचे रहे।  इससे पहले सोमवार को 38,772 और मंगलवार को 31,118 मामले आए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36,604 मामले आए। इसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 94,99,413 हो गया है। इस दौरान इस महामारी को 43,062 ने मात दी, जिसे मिलाकर इनकी संख्या अब 89,32,647 हो गई है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6959 कम हुए और अब ये 4,28,644 रह गए हैं। इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,122 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 94.03 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.51 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6290 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि सबसे अधिक 95 लोगों की मौत यहीं हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here