संवाददाता

प्रखर प्रहरी

बेंगलुरुः कर्नाटक में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 1,440 नये मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार रात 8.87 लाख के पार पहुंच गई।  चिंता की बात यह है कि  इस दौरान सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई और ये बढ़कर 24,150 हो गए।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर। कोरोना के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर।

राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,87,667 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 983 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,51,690 हो गई है। इसी अवधि में 16 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,808 हो गया है।
स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण के मामले अधिक रहने के कारण  सक्रिय मामले  441 बढ़कर 24,150 पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here