विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
मास्कोः कोरोना वायरस को लेकर रूस से एक अच्छी खबर आई है। रूस में अगले सप्ताह से कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अधिकारियों से अगले हफ्ते से देश में कोरोना की वैक्सीन का टीका लगाने का अभियान शुरू करने को कहा है। पुतिन ने उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा से इस पर सहमति बनाने को कहा है। साथ ही उनसे इस बारे में अगले सप्ताह रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आपको बता दें कि रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी परीक्षण के दौरान 95 प्रतिशत असरदार साबित हुई है। इस वैक्सीन को गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने तैयार किया है। रूस के लोगों को इसे फ्री में लगाया जाएगा। वहीं दूसरे देशों के लिए इसकी कीमत 700 रुपए से कम होगी, जो अन्य वैक्सीनों के दाम के मुकाबले काफी कम है।
— Sputnik V (@sputnikvaccine) December 2, 2020
इससे पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन से अच्छा खबर आई थी। वहां की सरकार ने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है। उम्मीद की जा रही है कि फाइजर की वैक्सीन अगले सप्ताह से ब्रिटेन में उपलब्ध हो जाएगी।
आपको बता दें कि अमेरिका की