Subscribe for notification
राष्ट्रीय

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज किसान नेताओं से चर्चा करेगी सरकार, सबसे बड़ा सवाल क्या बनेगी बात?

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः सरकार आज कृषि से संबंधित कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बीत करेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के प्रतिनधियों को आज दोपहर तीन बजे बातचीत के लिए नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आमंत्रित किया है। किसानों के साथ मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति बातचीत करेगी।

कृषि से संबंधित केंद्र सरकार के तीन नये कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं और सर्दी तथा कोरोना संकट के बावजूद हजारों किसान पिछले पांच दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर धरना दे रहे हैं। किसानों को आशंका है कि इन कानूनों के जरिए सरकार एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद है, वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर ठोस बैरिकेडिंग की गई। किसानों के प्रदर्शन का छठ दिन है। इस बीच तोमर ने किसान संगठनों के नेताओं को कोविड-19 महामारी एवं सर्दी का हवाला देते हुए आज यानी मंगलवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

तोमर ने कहा है कि कोरोना वायरस एवं सर्दी के मद्देनजर हमने किसान यूनियनों के नेताओं को तीन दिसंबर की बैठक से पहले ही चर्चा के ​लिअ आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि अब यह बैठक एक दिसंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में दोपहर बाद तीन बजे बुलाई गई है।

कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने 32 किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर एक दिसंबर को चर्चा के लिये आमंत्रित किया है। उन्होंने जिन किसान संगठनों को पत्र लिखा है उनमें क्रांतिकारी किसान यूनियन, जम्मुहारी किसान सभा, भारतीाय किसान सभा , कुल हिंद किसान सभा और पंजाब किसान यूनियन शामिल हैं। इससे पहले 13 नवंबर को किसानों के साथ सरकार की बैठक बेनतीजा रही थी। इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों को तीन दिसंबर को दूसरे दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया था ताकि तीन नये कृषि कानूनों से उपजी उनकी चिंताओं का निराकरण किया जा सके।

उधर, प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की सीमाओं के निकट और अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं और हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के सभी बिंदुओं पर अवरोधक लगा कर सील कर दिया है। किसानों ने रविवार को घोषणा की थी कि वे आने वाले दिनों में दिल्ली में प्रवेश के पांच रास्तों को जाम करेंगे। किसानों ने इन कानूनों पर चर्चा करने के लिये केंद्र सरकार की ओर से रखी गई शर्त को मानने से इनकार कर दिया था। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे उनके ‘मन की बात’ को सुनें।

आपको बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान संगठनों से बुराड़ी मैदान पहुंचने की अपील की थी और कहा था कि वहां पहुंचते ही केन्द्रीय मंत्रियों का एक उच्चस्तरीय दल उनसे बातचीत करेगा। किसानों के 30 से अधिक संगठनों की रविवार को हुई, जिसमें किसानों ने शाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। किसानों ने बुराड़ी मैदान में जाने से इनकार करते हुए कहा कि हम दिल्ली को घेरने आए हैं, दिल्ली में घिरने नहीं।

Shobha Ojha

Recent Posts

केजरीवाल, आतिशी सहित AAP के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति बना रही है बीजेपी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत…

2 hours ago

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने क्रिसमस पर 17 ईसाइयों के घर जलाए, त्योहार मनाने पड़ोस के गांव गए थे पीड़ित, मौके का फायदा उठाकर लगाई आग

ढाकाः बांग्लादेश में अल्पसंख्य समुदायों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर कट्टरपंथी आए दिन…

3 hours ago

लीक्स ने किया दावा, iPhone 18 सीरीज में मिल सकता नया कैमरा सेंसर

दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…

12 hours ago

पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 02 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, CM रेड्डी के खिलाफ बोले, तो रिलीज नहीं होने देंगे अल्लू की फिल्म

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…

14 hours ago

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

15 hours ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

16 hours ago