बिजनेड डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में सर्वाधिक बिकने वाली कुछ बेहद पॉप्युलर एसयूवी में शुमार MG Hector जल्द ही आपको नए अवतार में नजर आएगी। मॉरिस गैराजेज MG Hector को बिल्कुल नए और आकर्षक अंदाज में लॉन्च करने वाली है। कंपनी से 2021 की शुरुआत साल की शुरुआत में ही MG Hector Facelift को लॉन्च कर सकती है। अब इस धांसू कार के लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं।
आपको बता दें कि MG Hector, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Kia Seltos जैसी मिड साइज धांसू एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। अब आपको बतातें हैं कि पुरानी MG Hector की अपेक्षा MG Hector Facelift क्या है कुछ खास और कंपनी किस तरह के बदलाव के साथ इसे भारतीय बाजार में उतारने जा रही है।
बात इसकी लुक की करें, तो MG Hector Facelift की तस्वीरों को देखने से साफ पता चल रहा है कि इसके फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि MG Hector Facelift वर्जन में ज्यादातर बदलाव इसके फ्रंट लुक में ही होंगे। New MG Hector में हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगा। साथ ही फ्रंट बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक स्ट्रिप देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा कार में नए डिजाइन की पां स्प्लिट स्पोक के साथ ही डुअल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी, जो कि 18 इंच चौड़ी होगी।
कंपनी ने MG Hector Facelift के इंटीरियर को बेहतर बनाने की भरपुर कोशिश की है। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट समेत अन्य फीचर्स हैं।
बात इसकी इंजन तथा ताकत की करें तो MG Hector Facelift का इंजन पुरानी एमजी हेक्टर जैसा ही होगा, जो कि 2.0 लीटर डीजल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इसकी कीमत 13 लाख से 20 रुपये तक हो सकती है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…