Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कोरोना ने बहुत कुछ बदला, लेकिन बदल नहीं पाया काशी की भक्ति और शक्तिः मोदी

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यह  23वां मौका है जब मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोपहर में छह  लेन हाईवे का लोकार्पण किया। इसके बाद शाम के समय वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया। फिर अलकनंदा क्रूज से राजघाट पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके साथ ही काशी के 84 घाट 15 लाख दीयों से रोशनी से जगमग हो गए। यहीं से पीएम ने देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया पर काशी की शक्ति और भक्ति नहीं, यही तो मेरी अविनाशी काशी है।

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत काशी के कोतवाल की जयकारे के साथ ही। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में कार्तिक महीने का महत्व बाताय। उन्होंने कहा कि नारायण का विशेष महीना यानी पुण्य कार्तिक मास के पुनमासी कहलन। इस पुनमासी पर गंगा में डुबकी लगावे, दान-पुन्य का महत्व रहल। बरसों से दशाश्वमेघ, शीतला घाट या अस्सी पर सब डुबकी लगावत आवत रहल। पंडित रामकिंकर महाराज पूरे कार्तिक महीना बाबा विश्वनाथ के राम कथा सुनावत रहलन। देश के हर कोने से लोग उनके कथा सुने आवे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने भले ही काफी कुछ बदल दिया है, लेकिन काशी की ऊर्जा, भक्ति, शक्ति उसको कोई थोड़े ही बदल सकता है। सुबह से ही काशीवासी स्नान, ध्यान और दान में ही लगे हैं। काशी वैसे ही जीवंत है, काशी की गलियां वैसी ही ऊर्जा से भरी हैं, काशी के घाट वैसे ही दैदीप्यमान हैं। यही तो मेरी अविनाशी काशी है।

उन्होंने मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है। माता अन्नपूर्णा फिर एकबार अपने घर लौटकर आ रही हैं। काशी के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है।

मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया साथ ही बिना नाम लिए पाकिस्तान तथा चीन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ये दीपक उनके लिए भी जल रहे हैं, जो देश और जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए। ये पल भावुक कर जाता है। देश की रक्षा में अपनी शहादत देने वाले, अपनी जवानी खपाने वाले, अपने सपनों को मां भारती के चरणों में बिखेरने वाले हमारे सपूतों को नमन करता हूं। साथियों चाहे सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें हों, विस्तारवादी ताकतों का दुस्साहस हो, या देश के भीतर देश को तोड़ने वाली साजिशें हों, भारत आज सबका जवाब दे रहा है और मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इसके साथ ही देश अब गरीबी, अन्याय और भेदभाव के अंधकार के खिलाफ भी बदलाव के दीये जला रहा है।


पीएम ने गुरु नानक देव का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन ही गरीब, शोषित, वंचित की सेवा में समर्पित किया था। काशी का गुरु नानक देव से आत्मीय संबंध भी रहा है। उन्होंने लंबा समय काशी में व्यतीत किया था। काशी का गुरुद्वारा उस दौर का साक्षी है, जब गुरु नानक जी पधारे थे और नई राह दिखाई थी। आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म के बहुत बड़े प्रतीक तो गुरु नानक देव जी थे।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल की तरह ही आतिशी की भी बन गई है झूठे बयान देने की आदतः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की राजनीतिक…

3 hours ago

बाबा साहब अंबेडर की प्रतिमा तोड़ो जाने के विरोध में दिल्ली में बीजेपी का उग्र प्रदर्शन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर…

3 hours ago

अरविंद केजरीवाल की इशारे पर तोड़ी गई बाबा साहब की प्रतिमा, भगवंत मान दें इस्तीफाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित…

3 hours ago

इस साल गर्मियों में फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इस साल गर्मियों के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। यह जानकारी…

4 hours ago

पीएम मोदी ने की डोनाल्ड ट्रम्प से बात, राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड…

4 hours ago

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

3 days ago