Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कोरोना ने बहुत कुछ बदला, लेकिन बदल नहीं पाया काशी की भक्ति और शक्तिः मोदी

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यह  23वां मौका है जब मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोपहर में छह  लेन हाईवे का लोकार्पण किया। इसके बाद शाम के समय वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया। फिर अलकनंदा क्रूज से राजघाट पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके साथ ही काशी के 84 घाट 15 लाख दीयों से रोशनी से जगमग हो गए। यहीं से पीएम ने देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया पर काशी की शक्ति और भक्ति नहीं, यही तो मेरी अविनाशी काशी है।

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत काशी के कोतवाल की जयकारे के साथ ही। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में कार्तिक महीने का महत्व बाताय। उन्होंने कहा कि नारायण का विशेष महीना यानी पुण्य कार्तिक मास के पुनमासी कहलन। इस पुनमासी पर गंगा में डुबकी लगावे, दान-पुन्य का महत्व रहल। बरसों से दशाश्वमेघ, शीतला घाट या अस्सी पर सब डुबकी लगावत आवत रहल। पंडित रामकिंकर महाराज पूरे कार्तिक महीना बाबा विश्वनाथ के राम कथा सुनावत रहलन। देश के हर कोने से लोग उनके कथा सुने आवे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने भले ही काफी कुछ बदल दिया है, लेकिन काशी की ऊर्जा, भक्ति, शक्ति उसको कोई थोड़े ही बदल सकता है। सुबह से ही काशीवासी स्नान, ध्यान और दान में ही लगे हैं। काशी वैसे ही जीवंत है, काशी की गलियां वैसी ही ऊर्जा से भरी हैं, काशी के घाट वैसे ही दैदीप्यमान हैं। यही तो मेरी अविनाशी काशी है।

उन्होंने मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है। माता अन्नपूर्णा फिर एकबार अपने घर लौटकर आ रही हैं। काशी के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है।

मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया साथ ही बिना नाम लिए पाकिस्तान तथा चीन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ये दीपक उनके लिए भी जल रहे हैं, जो देश और जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए। ये पल भावुक कर जाता है। देश की रक्षा में अपनी शहादत देने वाले, अपनी जवानी खपाने वाले, अपने सपनों को मां भारती के चरणों में बिखेरने वाले हमारे सपूतों को नमन करता हूं। साथियों चाहे सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें हों, विस्तारवादी ताकतों का दुस्साहस हो, या देश के भीतर देश को तोड़ने वाली साजिशें हों, भारत आज सबका जवाब दे रहा है और मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इसके साथ ही देश अब गरीबी, अन्याय और भेदभाव के अंधकार के खिलाफ भी बदलाव के दीये जला रहा है।


पीएम ने गुरु नानक देव का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन ही गरीब, शोषित, वंचित की सेवा में समर्पित किया था। काशी का गुरु नानक देव से आत्मीय संबंध भी रहा है। उन्होंने लंबा समय काशी में व्यतीत किया था। काशी का गुरुद्वारा उस दौर का साक्षी है, जब गुरु नानक जी पधारे थे और नई राह दिखाई थी। आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म के बहुत बड़े प्रतीक तो गुरु नानक देव जी थे।

General Desk

Recent Posts

Manmohan Singh: एक मतभेद पर सरकार को भेजा था इस्तीफा, जब बैंकिंग सुधार को लेकर सरकार से भिड़े थे मनमोहन सिंह

दिल्लीः 1980 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने डॉ.मनमोहन सिंह की प्रतिभा को परखा और उन्हें रिजर्व बैंक…

2 hours ago

AAP सरकार और निजी बिजली कंपनियों की सांठगांठ की खुली पोल, बीजेपी के संघर्ष के कारण पीपीएसी में हुई 50 प्रतिशत की कटौतीः सचदेवा

भाजपा के संघर्ष के कारण दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहतः सचदेवा संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश…

2 hours ago

शनिवार को होगा डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, मोदी-शाह ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि, मोदी बोले- डॉक्टर साहब का जीवन, उनकी ईमानदारी-सादगी का प्रतिबिंब

संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…

7 hours ago

डॉ. मनमोहन सिंह का निधनः राष्ट्रपति भवन का ध्वज आधा झुका, आज सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द, शनिवार को होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली के AIIMS में…

10 hours ago

जब मनमोहन ने विपक्ष को कराया था मौन, सिर्फ एक बात कह कर ‘अमर’ हो गए पूर्व प्रधानमंत्री

दिल्ली: अर्थशास्त्र का योद्धा...एक ऐसा योद्धा जिसकी जुबान, नहीं बल्कि कलम चलती थी। जी हां हम बात कर रहे हैं…

11 hours ago

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित विभिन्न नेताओं ने जताया शोक

दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष…

13 hours ago