संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि से संबंधित नये कानूनों का बचाव किया है। उन्होंने रविवार को मन की बात के दौरान हाल ही में बनाए गए कृषि से संबंधित तीन नए कानूनों का बचाव करते हुए कहा कि इन कानूनों से किसानों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुले हैं।
मोदी ने आज अपने दूसरे कार्यकाल में 18वीं बार ‘मन की बात’ की। दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर प्रसारित हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इन कानूनों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं ,बल्कि उन्हें अधिकार और अवसर भी मिले हैं। उन्होंने कहा, “भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नये आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी न किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे वायदा किया था, वे मांगें पूरी हुई हैं।”
पीएम ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नये अधिकार भी मिले हैं, नये अवसर भी मिले हैं। इन अधिकारों ने बहुत ही कम समय में किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों में एक और बहुत बड़ी बात है कि इनमें ये प्रावधान किये गए हैं कि क्षेत्र के एसडीएम को एक महीने के भीतर किसानों की शिकायत का निपटारा करना होगा।
मोदी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी से चोरी हुई देवी अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति के कनाडा से वापस लाये जाने की खुशखबरी से की। यह मूर्ति लगभग 100 साल पहले वाराणसी के एक मंदिर से चोरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही भारतीय सांस्कृतिक विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं। ये गिरोह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन्हें बहुत ऊंची कीमत पर बेचते हैं। अब इन पर सख्ती तो लगाई ही जा रही है, इनकी वापसी के लिए प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।
LIVE: Prime Minister @narendramodi addresses the nation through #MannKiBaat
Watch on PIB's
YouTube: https://t.co/dcrgDggMIZ
Facebook: https://t.co/Y3o6hcHNTOhttps://t.co/W7a2lwdaay
— PIB India (@PIB_India) November 29, 2020