दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 94 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले कम हुए और इसकी दर 4.83 पर आ गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,810 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 93.92 लाख हो गया। इस दौरान 42,298 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी को शिकस्त देने वालों की तादाद 88 लाख हो गई। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 984 कम होकर 4.53 लाख पर आ गए। इसी अवधि में 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,696 हो गया है।

भारत में रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.71 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1940 बढ़े,  जबकि दिल्ली में सर्वाधिक 6512 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि मृतकों की संख्या यहीं सबसे अधिक 89 रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here