स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। सिडनी में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम टीम इंडिया को 66 रन से हरा दिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच की 114 और पूर्व कप्तान स्टीवनन स्मिथ की 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 374 रन को विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 और शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म शुक्रवार को भी जारी रहा। इस मैच में उन्होंने महज 21 रन बनाए। विराट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 57 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने पांच मैच में 21 रन, 3, 1, 8 और 3 रन बनाए थे।
विशाल स्कोर का पीछा कर रही भारतीय टीम को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद टीम ने विकेटों का पतन शुरू हुआ और टीम इंडिया ने महज 48 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। फिर शिखर ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट झटके । उन्होंने रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले लोकेश राहुल 12 रन पर आउट किया था।
दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वे 92 साल के थे। उन्होंने गुरुवार रात …
दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 92 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी विधानसभा क्षेत्र 54 के चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा शाहीन बाग थाना के एसएचओ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और…
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत…