दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि से संबंध केंद्र सरकार के नये कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है। इन दोनों राज्यों के किसान दिल्ली कूच पर अड़े हैं। प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस की पानी की बौछारें, रास्ते जाम करने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स और आंसू गैस के गोले भी नहीं रोक पा रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर तक पहुंच गए हैं। उधर पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आज फिर आंसू गैस छोड़े, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वे दिल्ली में घुसने के लिए अड़े हुए हैं। उनका कहना है, “हम शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे जारी रखते हुए हम दिल्ली में एंट्री करेंगे। लोकतंत्र में प्रदर्शन की इजाजत होनी चाहिए।”
अब तक क्या हुआ?
इससे पहले चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे पर अंबाला में सद्दोपुर बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस ने गुरुवार को हल्का बल प्रयोग किया था। उधर, गुस्साए किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर घग्घर नदी में फेंक दिए और दिल्ली की ओर बढ़ गए। नेशनल हाइवे जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे।
केंद्र ने बातचीत के लिए तीन दिसंबर को दिया समय, किसान मांगों पर अड़े
केंद्र सरकार ने किसानों से आंदोलन को खत्म करने की अपील की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों से तीन दिसंबर को बातचीत की जाएगी, लेकिन किसान अपनी बात पर अडे़ हैं। प्रदर्शनकारी किसानों केंद्र सरकारसे कृषि से संबंधित तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर ट्रकों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर रखा है,जिसके कारण बॉर्डर पर वाहनों का लंबा जाम है।
क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं किसान?
केंद्र सरकार ने हाल ही कृषि सुधारों के लिए तीन कानून द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन) एक्ट, द फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइज एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेस एक्ट और द एसेंशियल कमोडिटीज (अमेंडमेंट) एक्ट लागू किए हैं। किसान इन्हीं तीनों कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले दो महीनों से सड़कों पर हैं। किसानों को लगता है कि सरकार एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य हटाने वाली है, जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इससे इनकार कर चुके हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…