दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आए तथा 492 मरीजों की मौत हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43,082 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 93.09 लाख हो गया। इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिससे सक्रिय मामले 3211 बढ़े और ये 4.55 लाख हो गए। वहीं 39,379 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 87.18 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 492 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,715 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.89 प्रतिशत और रिकवरी रेट  93.65 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर अभी 1.46  फीसदी है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 1526 बढ़े , जबकि केरल में सर्वाधिक 5970 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 91 लोगों की जानें गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here