संवाददाता

प्रखर प्रहरी

राजकोटः गुजरात में राजकोट के मालवीय नगर में स्थित एक कोविड अस्पताल में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई तथा  28 अन्य लोग झुलस गए हैं।

यह हादसा गुरुवार मध्यरात्रि को उदय शिवानंद कोविंड अस्पताल में हुआ।  थाना प्रभारी केएन भुकान ने बताया कि आनंद बंगला चौक के निकट स्थित तीन मंजिला उदय शिवानंद कोविड सेंटर की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। हादसे के समय अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे। उन्होंने बताया कि आग के कारण आईसीयू यानी गहन चिकित्सा कक्ष  हादसे में भर्ती 11 मरीजों में से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य आईसीयू के छह मरीजों सहित 28 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान संजय अ. राठोड़ (57), रामसिंहभाई (65), नितिनभाई, केशुभाई ला. अकबरी (50) और रशिकलाल शां. अग्रावत (69) के तौर पर हुई है। 

उधर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने  बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here