Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
विश्वभर में कोरोना के 6.09 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित, 14.32 लाख से ज्यादा की मौत
Subscribe for notification

विश्वभर में कोरोना के 6.09 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित, 14.32 लाख से ज्यादा की मौत

विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस से विश्वभर में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या  6.09 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं इसके कारण अब तक 14.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 60,973,636 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं  14, 32,047 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.28 करोड़ से अधिक लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं तथा  2,63,454  मरीजों की मौत हुई है।

भारत में  पिछले 24 घंटों में 43,082 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.09 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 87.18 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 492 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,715 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.55 लाख है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 62.04 लाख से पार हो गयी है जबकि 171,460 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फ्रांस में करीब 22.35 लाख लोग प्रभावित हैं और 51,041 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 21.69 लाख को पार कर गई है और अब तक 37,688 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,374 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 15.09 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 57,128 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में करीब 14.81 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,850 लोगों की मौत हुई है।

अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 13.99 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 37,941 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 12.80 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,019 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 10.78 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 104,242 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 10.17 लाख लोग आ चुके हैं तथा 15,640 लोगों की मौत हुई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,685 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 9.41 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 15,568 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 9.08 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,689 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका में 7.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21,289 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 6.95 से अधिक हो गई है तथा 12,091 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 5.65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 16,219 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोरोना से 5.45 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,235 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.44 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,125 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या करीब 5.16 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 16,352 तक पहुंच गया है।

चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5.11 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 7,779 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 5.11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,260 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 5.03 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13,014 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.56 लाख से अधिक हो गई है और 6,524 लोगों की मौत हो चुकी है। रोमानिया में कोरोना वायरस से 4.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 10,712 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,242 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,897 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा ने कोरोना के मामले में सऊदी अरब  को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या करीब 3.56 लाख हो गई जबकि अब तक 11,818 लोगों की मौत भी हुई है।

General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

5 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

5 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

5 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

6 days ago