संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज तथा पानी की बौछार को अन्यायपूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों की बात सुनने की बजाय उनकी आवाज़ को दबाने का काम कर रही है।
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, “किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसानों की आवाज सुनने की बजाय बीजेपी सरकार उन पर ठंड में पानी की बौछार करती है। “
वहीं पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि न्याय मांगते किसानों के सीने पर पड़ने वाली लाठियां बीजेपी राज के कफ़न में आखिरी कील साबित होंगी और जीत अन्नदाता की ही होगी।
उन्होंने कहा “भीषण ठंड के बीच अपनी जायज़ मांगों को लेकर गांधीवादी तरीक़े से दिल्ली जा रहे किसानों को ज़बरन रोकना और वाटर कैनन चलाना मोदी-खट्टर सरकार की तानाशाही का जीवंत प्रमाण है। किसान विधेयकों को लेकर कांग्रेस का समर्थन किसानों के साथ है।”
नहीं हुआ है अभी सवेरा,
पूरब की लाली पहचान
चिड़ियों के जगने से पहले,
खाट छोड़ उठ गया किसान
काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़,
अन्याय की बिजली चमकती चम-चम
मूसलाधार बरसता पानी,
ज़रा ना रुकता लेता दम!मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है। pic.twitter.com/UMtYbKqSkM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2020