दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों से इसकी चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले बढ़कर साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,489 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 92.66 लाख हो गया है। वहीं इस दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण के नये मामलों की संख्या अधिक रही, जिससे 7598 मामले बढ़कर ये 4.52 लाख से ज्यादा हो गए।  इस दौरान 36,367 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 86.79 लाख हो गई है।

इसी अवधि में 524 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,223 हो गया है।  देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.88 प्रतिशत,  रिकवरी रेट  93.66 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.46 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here