संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या साढ़े पांच लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 के 5,475 नये मामले सामने आए तथा 91 मरीजों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,51262 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 8811 तक पहुंच गया है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

गत 24 घंटों में यहां 4,937 लोगों के स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या 5,03,717 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 91.37 फीसदी पहुंच गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 38,734 सक्रिय मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here