दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान निवार (Nivar Cyclone) आज देर रात तक देर रात आंध प्रदेश के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम को पार कर जाएगा। अभी यह पुडुचेरी से 120 किलोमीटर दूर है और इस समय इसकी रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा है। यहां से गुजरते समय 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि पिछले दो दिन से हमारी टीमें ग्राउंड पर हैं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र में हमने 25 टीमें तैनात की हैं। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। इससे अलग 1200 रेस्क्यू ट्रूपर्स तैनात किए गए हैं। 800 ट्रूपर्स स्टैंडबाई रखे गए हैं।
उधर, निवार के कारण चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम सात बजे से गुरुवार सुबह सात बजे तक बंद कर दिया गया है, जिसके कारण 26 फड़ानों को रद्द करना पड़ा है। साथ ही तमिलनाडु के 16 जिलों में 26 नवंबर यानी गुरुवार को सार्वजनिक तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। तमिलनाडु से 30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं पुडुचेरी से सात हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है।
पिछले 24 घंटे से चेन्नई में बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। पूर्व सीएम करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया है। प्रशासन ने बरमबाक्कम डैम के गेट खोल दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि डैम से पहले फेज में 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। बांध से छोड़ा गया पानी अडयार नदी में जाएगा, इसलिए नदी इलाके के निचले इलाकों जैसे कुंद्रातुर, सिरुकलाथुर, तिरुमुडिवक्कम, और तिरुनीरमलई में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…