संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बिहार में महागठबंध की पूरजोर मोर्चाबंदी के बावजूद बुधवार को एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध वियरी रहा। एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए। जेडीयू आखिरी समय में व्हिप जारी करने से तेजस्वी का खेल बिगड़ गया। इस तरह से बिहार विधानसभा में पहली बार बीजेपी को स्पीकर की कुर्सी मिल गई।
बिहार में 1969 यानी 51 साल बाद स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें सिन्हा ने 114 के मुकाबले 126 वोटों से जीत हासिल की। प्रोटेम स्पीकर ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों को बारी-बारी से खड़ा कर वोटों की गिनती कराई और दोपहर करीब पौने एक बजे प्रोटेम स्पीकर ने एनडीए उम्मीदवार सिन्हा को विजयी घोषित किया। सिन्हा के पक्ष में 126 वोट और विरोध में 114 वोट पड़े। हंगामे के बीच नए अध्यक्ष को तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आसन पर बैठाया। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में मांझी ने प्रोटेम स्पीकर होने की वजह से वोट नहीं दिया, जबकि बीएसपी के दो विधायक गैर-हाजिर रहे।
स्पीकर के चुनाव से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नीतीश कुमार की मौजूदगी का विरोध करने लगे। दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। विपक्ष इस बात पर भी अड़ा था कि जब सीएम नीतीश कुमार और दो मंत्री अशोक चौधरी और मुकेश सहनी नई विधानसभा के सदस्य नहीं हैं तो उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान सदन से बाहर किया जाए और सीक्रेट बैलेट से वोटिंग कराई जाए।
विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के कारण प्रोटेम स्पीकर मांझी ने विधान परिषद के सदस्य नीतीश कुमार और दोनों मंत्रियों चौधरी और सहनी को बाहर जाने को कहा। दोपहर 12 बजे करीब 5 मिनट के लिए सदन स्थगित करा दिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…