दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-219 के 44 हजार से अधिक नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या करीब सवा 92 लाख हो गई। इस दौरान इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या से संक्रमण के नये मामले अधिक रहने से रिकवरी रेट गिरकर 93.72 फीसदी पर आ गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,376 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 92.22 लाख हो गया है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक रहने से सक्रिय मामले 6079 बढ़े और अब ये  4.44 लाख हो गए हैं। इस दौरान 37,816 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर इस जानलेवा विषाणु के मात देने वालों की संख्या  86.42 लाख हो गई। इसी अवधि में 481 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,699 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.82 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है।

गत 24 घंटों में कोरोना ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रौद्र रूप दिखाया और देशभर में सबसे अधिक 6224 नये मामले आए। वहीं महाराष्ट्र और केरल क्रमश: 5439 और 5420 नये मामलों के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 38,501 हो गए हैं। यहां 8621 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 4.93 लाख से ज्यादा  मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here