दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस  28,324 नये मामले सामने आए। इसके बाद इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 92 लाख के पार 92,06,077 पहुंच गई। इस दौरान इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।

विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक कोविड-19 सक्रिय मामलों में 1,793 की वृद्धि हुई है और ये अब 4,40,460 हो गए हैं।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में भी गिरावट दर्ज की गई और अब यह 93.73 फीसदी पर आ गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 25,383 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 86,29,022 हो गई है। इसी अवधि में 255 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,509 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.78 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here