दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद कोरोना वायरस के नये मामलों में एक बार फिर गिरावट आई है और संक्रमण के दैनिक मामले में फिर से 40 हजार के नीचे पहुंच गए हैं।

गत पांच गत पांच दिनों से इस संक्रमण के औसतन 45 हजार मामले सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को यह गिरकर 38 हजार से कम रह गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37,975 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 91.77 लाख हो गया। इस दौरान 42,314 मरीज स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामलों में 4819 की कमी आई। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 4.38 लाख है। इसी अवधि में 480 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,218 हो गया है। देश में अब तक 86.05 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।

सक्रिय मामलों की दर 4.78, रिकवरी रेट 93.76 प्रतिशत पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या सर्वाधिक रही। यहां इस महामारी से 7216 ठीक हुए, जिससे सक्रिय मामले भी सबसे ज्यादा 2883 कम हुए।  हालांकि यहां दूसरे दिन भी इस जानलेवा विषाणु के कारण 121 लोगों ने अपनी जान गंवाई। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 37,329 पर आ गई है। वहीं 8512 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here