दिल्ली देस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने चीन पर चौथा डिजिटल स्ट्राइक किया है। सरकार ने मंगलवार को चीन के 43 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया। सरकार ने यह कार्रवाई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत की है। सरकार बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होता है।
सरकार ने आज जिन ऐप् पर पाबंदी लगाई, उनमें 14 डेटिंग, 8 गेमिंग , 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप शामिल हैं। सरकार ने आज जिन ऐप्स पर पाबंदी लगाई उनके नाम निम्नलिखित प्रकार हैंः-
1. अली सप्लायर्स
2. अली बाबा वर्कबेंच
3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग
4. अलीपे कैशियर
5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप
6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया
7. स्नैक वीडियो
8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर
9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू
11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट
12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स
13. वी डेट- डेटिंग ऐप
14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट
15. एडोर ऐप
16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप
18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स
19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट
20. एशियन डेट
21. फ्लर्ट विश
22. गाइज ओनली
23. ट्यूबिट
24. वी वर्क चाइना
25. फर्स्ट लव लाइव – सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन
26. रेला – लेस्बियन सोशल नेटवर्क
27. कैशियर वॉलेट
28. मैंगो टीवी
29. एमजी टीवी – ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप
30. वी टीवी – टीवी वर्जन
31. वी टीवी – सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर
32. वी टीवी लाइट
33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
34. टाओवाओ लाइव
35. डिंग टॉक
36. आइडेंटिटी वी
37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम
38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
39. हीरोज इवोल्वड
40. हैप्पी फिश
41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड
42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग
43. कॉनक्विस्ता
टिकटॉक के बाद स्नैक वीडियो एक्शन भी बैन
सरकार पहले ही पॉपुलर चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन कर चुकी है और अब एक और मशहूर चैट ऐप स्नैक वीडियो को बैन किया है। यह सिंगापुर बेस्ड चाइनीज सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। टिकटॉक बैन होने के बाद यह यूजर्स के लिए सबसे बड़ा ऑप्शन बनी और सिर्फ दो महीनों में इसके लगभग पांच करोड़ यूजर्स बढ़ गए। इनमें से सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं। इसके अलावा चीन के बिजनेस टायकून जैक की कंपनी अलीबाबा की भी चार ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है।
चाइनीज ऐप्स के खिलाफ सरकार का चौथा ऐक्शन
चीन के मोबाइल ऐप्स के खिलाफ सरकार का यह चौथी कार्रवाई है। इससे पहले सरकार निम्नलिखित तारीखों में चाइनीज ऐप्स के खिलाफ एक्शन ले चुकी है।
148 दिनों में 267 ऐप्स बैन किए गए
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीन के सैनिकों के बीच 15 जून को झड़प हुई थी। सरकार ने चीन को कड़ा संदेश देने और उस पर दबाव बनाने के लिए पहली बार चाइनीज ऐप्स पर पाबंदी लगाई। अब तक 148 दिन में चीन के 267 ऐप्स पर बैन किए जा चुके हैं।
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…
संवाददाताः AAP की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल नागर रविवार को बीजेपी शामिल हो गए। उनके साथ सैकड़ों उनके…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…