स्पोर्डट डेस्क

प्रखर प्रहरी

सिडनीः टीम इंडिया के तेज  गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मात्र लक्ष्य अपने पिता के सपने को पूरा करना है। आपको बता दें सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और हाल ही में इनके पिका निधन हो गया था।

सिराज को आईपीएल सीजन 13 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाने वाली टीम में हो गया था। सिराज आईपीएल की समाप्ति के बाद दुबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उनके पिता का निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के दिशा-निर्देशों के वजह से वह स्वदेश भी नहीं लौट सके और बाद में उन्होंने टीम के साथ रहने का ही निर्णय लिया।

सिराज ने बीसीसीआई टीवी को बताया कि उनकी मां ने भी उनसे सीरीज छोड़ कर घर न आने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी मां से बात की थी और उन्होंने भी मुझसे ऑस्ट्रेलिया रह कर देश के लिए खेलने के लिए कहा। मां ने मुझसे कहा कि मुझे अपने पिता का सपना पूरा करना है।’’

सीराज ने कहा, “मेरे पिता मेरे सबसे बड़े समर्थक थे और उनका जाना मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनका सपना था कि मैं देश के लिए खेलूं  और देश का नाम रोशन करूं। अब से मेरा उद्देश्य सिर्फ उनके सपने को पूरा करना है। वह बेशक आज शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं है लेकिन वह हमेशा मेरी आत्मा में रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीम के सभी सदस्यों ने इस समय मेरा समर्थन किया, मुझे बहुत अच्छा लगा। विराट भाई ने भी मुझसे मजबूत बने रहने को कहा और पिता के सपने को पूरा करने के लिए कहा। विराट भाई ने मुझसे कहा कि मुझे हिम्मत रखना बहुत जरुरी है। उनके सकारात्मक शब्दों से मुझे काफी अच्छा लगा।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी जब टीम अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेगी। तीन वनडे मैचों के अलावा भारतीय टीम तीन टी-20 मुकाबले और चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी जो 17 दिसंबर से शुरू होगी। फिलहाल भारतीय टीम सिडनी में क्वारंटाइन में रह कर अभ्यास कर रही हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here