संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार जांच के लिए रैपिड की बजाय आरटी पीसीआर टेस्ट अधिक संख्या में किए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा है कि राजधानी में पहली बार रैपिड के बजाय आरटी पीसीआर टेस्ट अधिक संख्या में किए गए हैं, लेकिन मंत्रालय ने टेस्टों की संख्या नहीं बताई है। साथ ही डीआरडीओ के अस्पताल को 250 वेंटिलेटर की आपूर्ति की गई है। इस बीच राजधानी में घर घर जाकर सर्वेक्षण का काम भी शुरू हो गया और शुक्रवार तक तीन लाख 70 हजार 729 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। उधर, देश के प्रतिष्ठित एम्स अस्पताल ने 207 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गत रविवार को एक बैठक में राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी। इस बैठक में कोरोना की जांच के लिए रैपिड के बजाय आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 60,000 करने का लक्ष्य रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here