संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः उगत सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। महापर्व के चौथे दिन आज सुबह व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ व्रती शनिवार तड़के सुबह घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग गंगा घाटों, तालाबों, जलाशयों, घर और अपार्टमेंट की छतों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित और पूजा- अर्चना की। देश के अलग-अलग राज्यों में छठ महापर्व की धूम देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने नदी, जलाशयों पर प्रातः काल में पहुंचकर उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया।

बिहार की राजधानी पटना में गंगा घाटों पर पहुंचकर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हुआ और इसी के साथ उपवास रखने वाले छठ व्रतियों ने छठ मईया का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा और इसके साथ ही चार दिन के महापर्व का समापन हो गया।

श्रद्धालु शनिवार तड़के सुबह से ही छठ घाट पर पहुंचने लगे और सूर्योदय के साथ ही भगवान भास्कर को जल में खड़े होकर अर्घ्य दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here