File Picture

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 90.50 लाख के पार पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात ह है कि इसके सक्रिय मामलों में फिर कमी आई है, जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.85 प्रतिशत पर आ गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 4047 की कमी आई है और यह घटकर 4,39,747 पर आ गई।  पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी,  लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में में 491 की वृद्धि हुई थी। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण रिकवरी रेट बढ़कर 93.67 हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 90.50 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 49,715 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद अब 84.78 लाख हो गई। इसी अवधि में 564 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,726 हो गया है। सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.85 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं  मृत्यु दर भी कम होकर 1.46 प्रतिशत हो गई  है।
पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक कमी दिल्ली में हुई है। राजधानी में सक्रिय मामलों में 2,285 की कमी आई है जिसके बाद यहां कोविड-19 के सक्रिय मामले 40,936 रह गये हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here