संवाददाता
प्रखर प्रहरी
मुंबईः एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स तस्करी मामले में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने ने शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर और दफ्तर पर छापे मारे थे और इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया था, जहां पर लंबी पूछताछ के बाद जांच एंजेसी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने छापेमारी के दौरान भारती सिंह के घर से गांजा भी बरामद किया था।
एनसीबी ने बयान जारी कर भारती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जांच एजेंसी ने बताया कि एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। भारती और उनके पति हर्ष दोनों ने गांजा के सेवन की बात स्वीकार की है। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हर्ष से पूछताछ जारी है।
एक अधिकारी ने एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। उनके घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, ”भारती सिंह का नाम एक ड्रग तस्कर से पूछताछ के दौरान सामने आया था।”
आपको बता दें कि गत14 को जून को बॉलीवड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े वॉट्सऐप चैट के आधार पर बॉलिवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्तेमाल के सम्बंध में जांच शुरू की। एनसीबी ने इस सिलसिले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत फिल्म स्टार के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…