संवाददाता
प्रखर प्रहरी
श्रीनगरः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सईद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल नहीं कर सकती है। उन्होंने यहां शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन नहीं है और दुनिया की कोई भी ताकत इसे फिस से बहाल नहीं कर सकती है।
प्रदेश में में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव अभियान के लिए यहां आए शाहनवाज ने एक सवाल के जवाब में कहा, “अनुच्छेद 370 के निरस्त करने का मामला कोर्ट में विचाराधीन नहीं है। अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा…दुनिया की कोई भी ताकत इसे फिर से बहाल नहीं कर सकती। मैं लोगों से विशेष रूप से युवाओं से यह कहना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 को अब अच्छी तरह खत्म कर दिया गया है और इसे बहाल नहीं किया जा सकता है।”
उन्होंने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर के विकास में एक बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि अब केन्द्रशासित प्रदेश के विकास से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जम्मू-कश्मीर की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर और ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर पूरा विश्वास है। उन्होंने गुप्कार घोषणा के लिए पीपुल्स एलायंस पर हमला बाेला और कहा कि प्रदेश में अन्य दल भाई-भतीजावाद और अपने वंशवाद परिवारों के प्रचार के लिए काम करते हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश के आम आदमी का प्रतिनिधित्व करती है और गरीब और बंचितों के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी से डरी हुई है।कांग्रेस पार्टी अभी भी पर्दे के पीछे से पीएजीडी के साथ गठबंधन में लगी हुई है। कांग्रेस नेताओं की प्रधानमंत्री मादी और गृह मंत्री अमित शाह के कारण रातों की नींद उड़ गई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…