दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में  कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण संक्रमितों की संख्या साढ़े 89 लाख के पार पहुंच गई है।  हालांकि राहत की बाद यह है कि संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामलों की दर पांच फीसदी से नीचे हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 45,576 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.58 लाख से अधिक हो गई।  इस दौरान 48,493 मरीज ठीक हुए , जिससे सक्रिय मामले 3502 कम होकर 4.43 लाख रह गए हैं। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 83.83 लाख से अधिक हो गई है। इसी अवधि में 585 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,578 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.95 प्रतिशत और स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.47 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1697 सक्रिय मामले कम हुए हैं जबकि केरल में स्वस्थ हाेने वालों की तादाद सर्वाधिक 7066 रही। वहीं दिल्ली में मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा 131 रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here