स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

बेंगलुरुः टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी और एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी  अध्यक्ष राहुल द्रविड़ की उपस्थिति बुधवार को दो घंटे तक गेंदबाजी की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी के दौरान इशांत पूरी तरह से फिट नजर आए।

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक पर्यवेक्षक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इशांत फिट दिखाई दियए और वह अपनी फिटनेस को बेहतर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल सकें। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू  होगी। इशांत का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल है, लेकिन इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

इशांत आज सुबह कॉर्पोरेट क्रिकेट मैच के लंच ब्रेक के दौरान स्टेडियम में पिच के एक तरफ गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुछ स्ट्रेचिंग रूटीन का पालन किया और फिर फील्डिंग के लिए वापस आ गए। इस दौरान मैदान की सीमा के बाहर उनकी सुनील जोशी के साथ लंबी बातचीत भी हुई। इशांत चोट के कारण आईपीएल बीच में छोड़कर दुबई से लौटने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर में स्थित एनसीए में रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here