संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना संक्रमण के मामलों में दो दिन से गिरावट के बाद देश में इसके नये मामले फिर बढ़े हैं, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी रहने से सक्रिय मामलों की दर और कम होकर पांच फीसदी पर पहुंच गई।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,617 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.12 लाख हो गई है। इससे पहले 15 नवम्बर को 41,100 मामले आये थे, लेकिन उसके बाद दो दिन तक इसमें कमी आई और 16 नवम्बर को इनकी संख्या 30,548 तथा 17 नवम्बर को 29,163 रही।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इसी दौरान 44,739 मरीज ठीक हुए , जिससे सक्रिय मामले 6596 कम होकर 4.46 लाख हो गए हैं। वहीं इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 83.35 लाख से अधिक हो गई है। इसी अवधि में 474 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,993 हो गया है। देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.52 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.47 है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सबसे अधिक सक्रिय मामले 1876 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि केरल में स्वस्थ हाेने की संख्या सर्वाधिक 6620 रही। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 42,004 हो गई है। इसी अवधि में यहां 99 और मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7812 हो गई है जबकि 4.45 लाख से ज्यादा मरीज अभी तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 855 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 70,191 रह गई है। यहां अब तक 1915 लोगों की मौत हुई हैस जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.61 लाख से अधिक हो गई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…