बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः मौजूदा समय में भी भारत में जब कोई पहली कार खरीदता है तो Entry Level affordable (सस्ती) कारों पर ज्यादा होती है। आज हम बताने जा रहे हैं तीन धांसू कारों के बारे में जल्द ही सड़कों पर उतरने वाली हैं और आपके बजट के अंदर की है। जी हां भारत में लॉन्च होने वाली इन कारों की कीमत चार से छह से लाख रुपये के बीच है।

Tata HBX
टाटा मोटर्स HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित कार लॉन्च करने वाली है। इस कार के अगले साल यानी 2021 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स की एक और कार टाटा अल्ट्रॉज भी इसी प्लेटफॉर्म की कार है।

Hyudai AX Micro
हुंडई 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में Hyudai AX Micro लॉन्च कर सकती है। इस कार की  कीमत 4.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। इस कार की टक्कर मारुति इग्निस, एस-प्रेसो तथा टाटा HBX,  होगी।

New Generation Maruti
मारूति कंपनी 2021 के अंत में New Generation Maruti को लॉन्च करने वाली है। यह एक बजट कार होगी और इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।  इस कार की सीधी टक्कर टाटा टिआगो से होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here