संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः गुप्कार गैंग जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंक तथा उथल-पुथल का दौर फिर से लाना चाह रहा है। यह कहना है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का। शाह ने अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर लामबंद हो रहे विपक्षी दलों को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस और गुप्कार गैंग जम्मू- कश्मीर को एक बार फिर से आतंक और उथल- पुथल के दौर में ले जाना चाहते हैं।
ङन्होंने ने मंगवार को सिलसिलेवार टि्वट कर इसमें शामिल सभी दलों की कड़ी आलोचना की और कहा कि ये चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू – कश्मीर में हस्तक्षेप करें। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से भी गुप्कार के बारे में अपना रूख स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ गुप्कार गैंग वैश्विक हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू- कश्मीर में हस्तक्षेप करें। गुप्कार गैंग ने भारत के तिरंगे का अपमान किया है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुप्कार गैंग के इन कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश के लोगों के समक्ष अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए। ”
उन्होंने कहा , “ कांग्रेस और गुप्कार गैंग जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर आतंक तथा उथल- पुथल वाले दौर में ले जाना चाहते हैं। वे दलितों , महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं, जो हमने अनुच्छेद 370 को हटाकर सुनिश्चित किए हैं। इसीलिए लोग उन्हें हर जगह खारिज कर रहे हैं। ”उन्होंने कहा, “ जम्मू- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है और सदैव रहेगा। भारत के लोग राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किसी भी अपवित्र गठबंधन को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकर गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ चले अन्यथा लोग इसे डुबो देंगे। ”
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…