Subscribe for notification
ट्रेंड्स

साढ़े पांच करोड़ के पार पहुंची विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या, 13.27 लाख से ज्यादा की मौत

विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में अब तक इससे साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 13.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में 5,50, 21,938 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,27,228 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में अब तक 11,202,980 लोग संक्रमित हुए हैं और 247,202 मरीजों की मौत हुई है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 29,163 नए मामले सामने आएस जिससे संक्रमितों की संख्या करीब 88.74 लाख के पार पहुंच गई। स्वस्थ होने वालों की संख्या 82.90 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 449 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 130,519 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 12,077 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 453,401 रह गई है।ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 58.76 लाख से पार हो गयी है जबकि 166,014 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

फ्रांस में अब तक 20.41 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 45,122 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 19.32 लाख से ज्यादा हो गई है और अब तक 33,184 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 14.96 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,253 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 13.94 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,240 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 13.18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 35,727 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.05 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,223 लोगों ने जान गंवाई है।

यूरोपीय देश इटली में 12.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,733 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 10.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 98,861 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.30 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 35,067 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 7.85 लाख लोग आ चुके हैं तथा 12,404 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में करीब 7.47 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,153 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से अबतक 7.38 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,582 लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड में संक्रमण के 6.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 9,499 लोगों की मौत हो गई है। चिली में कोरोना से 5.28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,738 लोगों की मौत हुई है।
यूक्रेन संक्रमितों के मामले में बेल्जियम से आग निकल गया है जहां संक्रमितों की संख्या 5.61 लाख से अधिक है तथा 10,002 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम कोरोना से 5.37 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि14,616 लोगाें की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.21 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 11,580 तक पहुंच गया है।  इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.57 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 15,037 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.54 लाख  हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 5,926 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 4.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,430 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.29 लाख के करीब पहुंच गई है और 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 से तुर्की में अब तक करीब 4.08 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,326 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.04 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,752 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.52 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,625 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,092 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.22 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,716 लोगों की जान जा चुकी है।

Shobha Ojha

Recent Posts

Manmohan Singh: एक मतभेद पर सरकार को भेजा था इस्तीफा, जब बैंकिंग सुधार को लेकर सरकार से भिड़े थे मनमोहन सिंह

दिल्लीः 1980 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने डॉ.मनमोहन सिंह की प्रतिभा को परखा और उन्हें रिजर्व बैंक…

2 hours ago

AAP सरकार और निजी बिजली कंपनियों की सांठगांठ की खुली पोल, बीजेपी के संघर्ष के कारण पीपीएसी में हुई 50 प्रतिशत की कटौतीः सचदेवा

भाजपा के संघर्ष के कारण दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहतः सचदेवा संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश…

2 hours ago

शनिवार को होगा डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, मोदी-शाह ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि, मोदी बोले- डॉक्टर साहब का जीवन, उनकी ईमानदारी-सादगी का प्रतिबिंब

संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…

7 hours ago

डॉ. मनमोहन सिंह का निधनः राष्ट्रपति भवन का ध्वज आधा झुका, आज सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द, शनिवार को होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली के AIIMS में…

10 hours ago

जब मनमोहन ने विपक्ष को कराया था मौन, सिर्फ एक बात कह कर ‘अमर’ हो गए पूर्व प्रधानमंत्री

दिल्ली: अर्थशास्त्र का योद्धा...एक ऐसा योद्धा जिसकी जुबान, नहीं बल्कि कलम चलती थी। जी हां हम बात कर रहे हैं…

11 hours ago

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित विभिन्न नेताओं ने जताया शोक

दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष…

14 hours ago