Sushil Modi

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कुर्सी छीने जाने से नाराज है। उन्होंने इसका इजहार भी कर दिया है। नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में जगह नहीं पाने से नाराज सुशील केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे। हालांकि उन्होंने हवाई अड्डा पर शाह और नड्डा की अगवानी की थी। पहुंचे थे।के लिए नहीं पहुंचे। दोनों नेता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना आए हैं। इससे पहले उन्होंने रविवार को नई सरकार के गठन की पूरी प्रक्रिया से खुद को अलग रखा था। वह कहीं भी दिखाई नहीं दिए थे।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सुशील मोदी ने करीब 13 साल उपमुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के साथ काम किया है। राज्य में में हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिलीं, जिनमें  नीतीश कुमार की जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं। वहीं बीजेपी ने जेडीयू से 31 सीटें अधिक यानी 74 सीट सीटें हासिल की है। यूपी की तर्ज पर बिहार में भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here