दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में देश में कोरोना संक्रमण ने नए मामलों में भारी गिरावट आई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 30,548 नये मामले सामने आए, जो पिछले चार महीनों में सबसे कम है। इसके पहले 14 जुलाई को लगभग 30 हजार मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान देश में 43 हजार से अधिक मरीजों ठीक हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93.27 फीसदी हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 30,548 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 88.45 लाख हो गई है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाली की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 13,738 कम होकर 4,65,478 हो गए है। इस अवधि में 43,851 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.49 लाख से अधिक हो गई है।

वहीं 435 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,070 हो गया है।देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.27, सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.26 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.47 रह गयी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here